Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion is launching in India on 16 May 2024 कीमत और फीचर्स जानकार हो जाओगे हैरान!

Motorola Edge 50 Fusion is launching in India on 16 May 2024 कीमत और फीचर्स जानकार हो जाओगे हैरान!

📱 6.7″ FHD+ pOLED display
up to 144Hz refresh rate, 1600nits peak brightness, Gorilla glass 5
🔳 Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2


🍭 Android 14 (3+4 years of update)
📸 50MP Sony LYTIA LYT700C main OIS+ 13MP Ultrawide rear camera
🤳 32MP front camera
🔋 5000mAh battery


⚡ 68 watt wired charging
📶 WiFi 6, 5
– 15 5G bands


– In-display fingerprint scanner
🤽‍♀ IP68 rating

 

यह जो फोन है moto edge50 प्रो जो की हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ और धूम मचा चुका है और उसका धूम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि मोto edge50 फ्यूजन कंपनी लॉन्च करने जा रही है, जिसका लॉन्च डेट है। 16 में 2024 और यह जो फोन है मोto edge50 प्रो का छोटा भाई है। साथ में 14 न्यू का बड़ा भाई इसको कहा गया है तो यहां पर आप देखने की बात यह है कि यह कितना धूम मचा आता है क्योंकि स्पेसिफिकेशन तो सामने आ गई और ip68 की रेटिंग वह भी 25000 से काम की प्राइस में मिलना बहुत ही ज्यादा नामुमकिन सा लग रहा है। पर यह मुमकिन कर दिखाएं। मोटरोला ब्रांड ने और मोटोरोला सबके दिल में समा आ रहा।

ऑफलाइन मार्केट में भी आजकल लोग मोटरोला के फोन मांगते हैं। पहले मोटरोला का कोई जानता भी नहीं था, लेकिन यह रेल और इंस्टाग्राम हो गया है कि इसको लोग मांग ही रहे हैं, लेकिन इसको इनका असलियत नहीं पता कि कुछ साल बाद उनका डिस्प्ले भी खराब हो जाता है क्योंकि पी ओल्ड होता है।

क्वालकॉम स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला 7 गन 2 प्रोसेसर 7s गन 2 प्रोसेसर आपको इस फोन में देखने को मिलेगा। साथ में एंड्रॉयड 14 के साथ यह फोन आपको मिलेगा और 4 साल का अपडेट यहां पर बताया जा रहा है पर मोटरोला अपडेट्स के मामले में बहुत ही पुर है। मतलब बहुत ही गरीब है।

गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन आपको देखने को मिलेगा 702 प्रोसेसर आपको देखने को मिलेगा।

इस फोन में आपको मिलेगा 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस पी ओएलएक्स डिस्प्ले जो की अमोलेड के बराबर होता है पर अमोलेड से अच्छा नहीं होता है। एम्बुलेट से नीचे ही होता है। हालांकि अमोलेड जैसा ही होता है। सुपर अमोलेट से पर नीचे का होता है। फोन में 144 हज का हायर रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

इस फोन में आपको फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। पांच छोड़ के साथ इस फोन में आपको कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ में 5000 एम की बैटरी आपको देखने को मिलेगा। 68 वाट का चार्ज इन द बॉक्स आपको देखने को मिलेगा। 6.56 ब्लूटूथ 5 देखने को मिलेगा। 5G फोन है 5जी के 15 बैंड्स आपको देखने को मिलेंगे इन डिस्पले फिंगरप्रिंट

सेंसर आपको देखने को मिलेगा ip68 का रेटिंग आपको देखने को मिलेगा। इसका मतलब आप इस फोन को हाथ में लेकर नहा सकते। उसे फोन को कुछ भी नहीं होने वाला।

 

iस फोन में आपको तीन कलर के वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। यहां पर एक कलर जो है।

एक कलर यहां पर आपको ब्लैक देखने को मिलेगा और यहां पर ग्रे कलर और यहां पर गाना पिक देखने को मिल जाएगा।

Sony Xperia 1 VI to launch on 17 May 2024

www.berojgartech.com

 

अगर आपको कोई भी ₹25000 के आस-पास फोन खरीदना है तो आप वेट कर सकते हो। 16 में को यह फोन इंडियन मार्केट मैं आपको देखने को मिलेगा और कोई फोन बहुत ज्यादा पसंद में आए।

 

Edge 50 Fusion Launching on 16th May:-
SD 7s Gen2
6.7″ pOLED 144Hz FHD+ Curved
GG5
8 GB / 12GB RAM
10-Bit 1600nits
50MP OIS LYTIA 700C
13MP UW
32MP front
4k 30fps
15 5G Bands
Wifi 6
IP68
68W + 5000mAh
Hello UI Android 14
3 OS + 4 year Security
Price around 25k (My guess)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *